logo

चुनाव से पहले बेरोकटोक मंईयां सम्मान की राशि बांटने वाली सरकार अब महिलाओं से वसूली की तैयारी कर रही- बाबूलाल मरांडी 

BABULAL30.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही हेमंत सोरेन की नियत में खोट आ गई है। चुनाव से पहले बेरोकटोक मुफ्त के रेवड़ी की तरह मंईयां सम्मान योजना की राशि बांटने वाली हेमंत सरकार अब महिलाओं से वसूली की तैयारी कर रही है। 

उन्होंने कहा कि विभागों को विशेष दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं कि येन केन प्रकारेण, योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं का नाम छांटकर लाभुकों की संख्या सीमित रखी जाए। लाभुक सत्यापन के नाम पर महिलाओं को योजना के लाभ से वंचित रखने का प्रयास करने वाली हेमंत सरकार चुनाव के दरम्यान सभी महिलाओं को 2500 रुपए मासिक वित्तीय सहायता देने का दंभ भरते थे। लेकिन सरकार बनते ही हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना में कई नई शर्तें थोप दीं हैं। उन्होंने आगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कहा कि बिना जांच के पैसे देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो, ना की लाभुक महिलाओं पर। बीजेपी महिलाओं से मंईयां सम्मान योजना की राशि वसूली नहीं होने देगी। 

 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Hindi News Maniya Samman Yojana Babulal Marandi Hemant Soren